Ashwini Sharma : योगी जी आपसे ये उम्मीद नहीं थी… आप इस बात का तो ख्याल रखें कि आपका साक्षात्कार कौन कर रहा है… क्या आप नहीं जानते कि सुदर्शन न्यूज चैनल के मालिक सुरेश चव्हाण पर रेप का आरोप है… महिलाओं को जाल में फांसने वाले और खुद को देशभक्त बताने वाले सुरेश ने चैनल के दफ्तर में ही एक खुफिया बेडरूम तक बना रखा था.. योगी जी अब सीएम हैं और इस पद पर रहते हुए उन्हें कम से ऐसे लोगों से दूरी बनानी चाहिए..
लखनऊ से संचालित भारत समाचार न्यूज चैनल में वरिष्ठ पद पर कार्यरत पत्रकार अश्विनी शर्मा की एफबी वॉल से.