Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

Asaram supporters zeroing on an IPS

IPS officer Amitabh Thakur, who is pursuing the murder case of Asaram follower Akhil Kumar Gupta in Muzaffarnagar, seems to have come in the target-zone of Asaram Bapu followers. Sri Thakur got a message on Facebook from a New Delhi swami that Asaram’s followers are eliciting information about him through a lady Police Circle Officer posted in Meerut. The message talked ofmany organizers of these Ashrams being criminal elements.

<p><img class=" size-full wp-image-15365" src="http://www.bhadas4media.com/wp-content/uploads/2014/07/images_abc_news2_amitabhthakur.jpg" alt="" width="829" height="400" /></p> <p>IPS officer Amitabh Thakur, who is pursuing the murder case of Asaram follower Akhil Kumar Gupta in Muzaffarnagar, seems to have come in the target-zone of Asaram Bapu followers. Sri Thakur got a message on Facebook from a New Delhi swami that Asaram’s followers are eliciting information about him through a lady Police Circle Officer posted in Meerut. The message talked ofmany organizers of these Ashrams being criminal elements.</p>

IPS officer Amitabh Thakur, who is pursuing the murder case of Asaram follower Akhil Kumar Gupta in Muzaffarnagar, seems to have come in the target-zone of Asaram Bapu followers. Sri Thakur got a message on Facebook from a New Delhi swami that Asaram’s followers are eliciting information about him through a lady Police Circle Officer posted in Meerut. The message talked ofmany organizers of these Ashrams being criminal elements.

The message also mentioned a Meerut Ashram organizer as being in the loop of Akhil murder case. Sri Thakur talked to the lady CO to conclude that her family is indeed Asaram’s follower and one Asaram Bhakta had actually called her to seek information about him. Based on these facts, Sri Thakur has today requested DGPA K Jain to get the facts stated in the FB message enquired to ensure his and his wife’s security and to get the named Meerut organizer properly interrogated.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आईपीएस अमिताभ ठाकुर के बारे में आसाराम समर्थक सूचना एकत्र कर रहे

आसाराम मामले के गवाह अखिल कुमार गुप्ता की मुजफ्फरनगर में हुई हत्या में मृतक पक्ष की पैरवी कर रहे आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर आसाराम बापू के अनुयायियों के निशाने पर आ गए दिखते हैं. श्री ठाकुर को फेसबुक पर नयी दिल्ली निवासी एक स्वामी ने मेसेज कर बताया कि आसाराम के समर्थक मेरठ में तैनात उनकी एक पुलिस उपाधीक्षक शिष्या के माध्यम से उनके बारे में सूचना एकत्र कर रहे हैं. मेसेज में बताया गया कि उनके आश्रम में कई संचालक आपराधिक किस्म के हैं. मेसेज में मेरठ आश्रम के एक संचालक से पूछताछ करने पर अखिल हत्याकांड का खुलासा होने की पूरी सम्भावना व्यक्त की गयी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्री ठाकुर ने उक्त महिला सीओ से बात की तो उनके परिवार वालों के आसाराम की भक्त होने और एक भक्त द्वारा इस हत्याकांड के सन्दर्भ में उनके विषय में पूछताछ करने की बात सही साबित हुई. इनके आधार पर श्री ठाकुर ने आज डीजीपी ए के जैन को इस मेसेज के तथ्यों की गहराई से छानबीन कराते हुए अपनी और अपनी पत्नी की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और मेरठ संचालक से पूछताछ कराने का निवेदन किया है.

सेवा में,
पुलिस महानिदेशक,
उत्तर प्रदेश,
लखनऊ 
विषय- आसाराम बापू मामले के गवाह श्री अखिल कुमार गुप्ता की हत्या मामले में मेरे द्वारा की जा रही पैरवी पर मुझे और मेरी पत्नी को संभावित खतरा/आशंका विषयक
महोदय,

Advertisement. Scroll to continue reading.

कृपया निवेदन है कि मैंने अपने पत्र संख्या-AT/Complaint/52 दिनांक- 13/01/2015 द्वारा आसाराम बापू मामले के गवाह श्री अखिल कुमार गुप्ता की हत्या के विषय में कतिपय तथ्य प्रस्तुत करते हुए श्री आलोक शर्मा, आईजी मेरठ ज़ोन को  निवेदन किया था कि इस मामले में लूट तथा स्थानीय/ व्यक्तिगत रंजिश में हत्या होने की बहुत ही कम सम्भावना दिखती है और यह हत्या काफी हद तक श्री आसाराम बापू कांड में श्री अखिल की गवाही से जुडी दिख पड़ती है और प्रथमद्रष्टया उस दिशा में गंभीरता से तफ्तीश करना उचित जान पड़ता है.
मैंने पुनः अपने समसंख्यक पत्र दिनांक- 30/01/2015 द्वारा इस प्रकरण से जुड़े तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए कतिपय निवेदन किये थे और कालांतर में मैं और मेरी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर स्वयं मुज़फ्फरनगर जा कर श्री अखिल की पत्नी और परिवारवालों से मिले थे.

उस समय से आज तक इस मामले में प्रकरण जस का तस पेंडिंग है और यथेष्ठ कार्यवाही नहीं हुई है. इसी बीच आज दिनांक 27/04/2015 को मुझे मेरे फेसबुक पेज Amitabh Thakur (वेबलिंक- https://www.facebook.com/amitabh.thakur) पर A (वेबलिंक B) का दिनांक 26/04/2015 समय 09.23 PM बजे एक मेसेज प्राप्त हुआ जो निम्नवत है-“Apr 26th, 9:23pm आपके बारे में मेरठ की एक पुलिस सीओ वंदना मिश्र [ जो कि आशाराम कि शिष्य है. ] के माध्यम से सूचनाये आशाराम बापू के लोग एकत्र कर रहे है . आशाराम बापू के आश्रमों के ज्यादातर संचालक अपराधी किस्म के लोग है पर पुलिस उन लोगों पर कुछ ख़ास कारवाई नहीं करती . मेरठ आश्रम का उनका संचालक D से पूछताछ करने पर अखिल हत्याकांड के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है.”
उक्त A के सम्बन्ध में उनके फेसबुक अकाउंट पर अधिक डिटेल नहीं हैं, मात्र यह लिखा है कि वे खंडवा के रहने वाले हैं, नयी दिल्ली में रहते हैं, जेएनयू से पढ़े हैं और वर्तमान समय में फेसबुक पर उनके चार मित्र हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस मेल के आने के बाद मेरा सतर्क और सशंकित होना स्वाभाविक था और मैंने सुश्री वंदना मिश्रा से फोन नंबर 0522-2286662 से उनके फोन नंबर C पर संपर्क किया तो यह ज्ञात हुआ कि वे मेरठ में सीओ ऑफिस के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उनके ससुराल के लोग श्री आसाराम के अनुयायी हैं और इस रूप में वे भी श्री आसाराम के सत्संग आदि में जाती रही हैं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ दिनों पूर्व उन्हें एक फोन आया था और पूछने वाले व्यक्ति ने उन्हें कहा था कि वे सुश्री वंदना से किसी सत्संग में मिले थे. उन्होंने इसी आधार पर सुश्री वंदना से मेरे बारे में जानकारी ली थी. यद्यपि सुश्री वंदना ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने किसी प्रकार की धमकी भरी बात नहीं की थी और मूल रूप से यही कहा था कि आखिर श्री अमिताभ ठाकुर इस मामले में अनावश्यक क्यों रूचि ले रहे हैं और क्या उनसे संपर्क किया जा सकता है, आदि.

सुश्री वंदना से फोन पर मेरी वार्ता होने के बाद इतना स्थापित हो गया है कि वास्तव में सुश्री वंदना मिश्रा मेरठ में सीओ हैं, उनके परिवार वाले श्री आसाराम के भक्त हैं और सबसे बड़ी बात यह कि उन्हें वास्तव में मेरे सम्बन्ध में कम से कम एक फोन आया था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऐसे में मुझे फोन करने वाले की बातों की सत्यता काफी बढ़ जाती है और साथ ही उनके बातों की गंभीरता थी. उन्होंने मेसेज में यही बात सामने आ रही है कि मेरे बारे में सूचनाएँ एकत्र की जा रही हैं और इसमें आपराधिक किस्म के लोगों की सहभागिता और उनके द्वारा कोई आपराधिक षडयंत्र किये जाने की पूर्ण आशंका है. हम इस बात से भी अवगत हैं कि श्री आसाराम के समर्थकों द्वारा उनके कथित विपक्षियों के सम्बन्ध में गंभीर और घातक हमले करने के दृष्टान्त पूरे देश भर में सामने आये हैं और इनसे इस मेसेज की गंभीरता और भी बढ़ जाती है.

उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत आपसे निम्न निवेदन है-

Advertisement. Scroll to continue reading.

1. कृपया A की उपरोक्त सूचना के क्रम में पूरे प्रकरण की गहराई से छानबीन कराते हुए मेरी और मेरी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर, जो अनवरत इस मामले में मृतक पक्ष की ओर न्याय दिलाने में लगे हुए हैं, की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित कराने और यदि किसी प्रकार के षडयंत्र के तथ्य सामने आते हैं तो उनके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही कराये जाने की कृपा करें

2. कृपया मेरठ आश्रम के संचालक D से पूछताछ करने पर अखिल हत्याकांड के बारे में बहुत कुछ पता चलने के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी के विषय में सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें

Advertisement. Scroll to continue reading.

3. कृपया श्री अखिल गुप्ता के परिवार वालों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करवाने की कृपा करें

4. कृपया श्री अखिल गुप्ता हत्याकांड में यथाशीघ्र अनावरण कराने के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देने की कृपा करें

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्र संख्या-AT/Complaint/52                               

दिनांक- 27/04/2015
भवदीय,                                                     
(अमिताभ ठाकुर)
5/426, विराम खंड,
गोमती नगर, लखनऊ
# 94155-34526
[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रतिलिपि- प्रमुख सचिव गृह, उत्तर प्रदेश को कृपया आवश्यक कार्यवाही हेतु

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement