महोदय,
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी” एम्स” ,नयी दिल्ली ने हाल ही में भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया है। इसमें “रिसेप्शनिस्ट’ पद के लिए वांछित योग्यता अपनी ओर ध्यान खींचती है।
इस पद के लिए उम्मीदवार को स्नातक डिग्री के साथ ही पत्रकारिता में जनसंपर्क पीजी डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास प्रकाशन या मुद्रण के साथ ही कम्प्यूटर पर काम करना आना चाहिए। सोच कर हैरानी है कि इतनी योग्यता माँग कर एम्स” रिसेप्शनिस्ट ” का पद दे रहा है। सोचिए एक संस्थान में इस पद के लोगों से क्या काम कराएगा।
इस वैकेंसी में फोटोग्राफर पद के लिए भी आवेदन मांगा गया है।
संलग्नक विज्ञापन-
सादर
अजातशत्रु