कन्नौज। कान्यकुब्ज पत्रकार समिति (प्रेस क्लब) में पुरानी कमेटी का किला तीन दशक पुराना था. उसे सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव कराकर ढहा दिया गया. अनुजराज दीक्षित ‘अन्नू’ को अध्यक्ष और महामंत्री की शैलेन्द्र सिंह चौहान को बनाया गया. कोषाध्यक्ष कुशल मिश्र बने हैं. जिला पंचायत सभागार में कान्यकुब्ज पत्रकार समिति की बैठक हुई. इसमें समिति के चुनाव पर चर्चा हुई. काफी हो-हल्ला मचने के बाद चुनाव कराने के लिए निवर्तमान कमेटी के पदाधिकारी राजी हुए.
अध्यक्ष पद के लिए ‘हिन्दुस्तान’ के फोटोग्राफर अनुजराज दीक्षित ‘अन्नू’ का नाम सामने आया. उनके विरोध में कोई दूसरा दावेदार नहीं उतरा, इसलिए उनको निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया. महामंत्री पद के लिए शैलेन्द्र सिंह चौहान और कुशल मिश्र ने दावेदारी ठोंकी. यह भी निर्विरोध चुने गए. बताते चलें कि अभी तक अध्यक्ष रहे डॉ. अरुण तिवारी करीब तीन दशक से पद पर बरकरार थे. महामंत्री का काम मनोज शुक्ल देख रहे थे. संरक्षक में चंद्रपाल राठौर को रखा गया है. चुनाव में विजयी पदाधिकारियों का पत्रकार रविनंदन मिश्र, हीरेन्द्र मिश्र, आलोक मिश्र, अनूप शुक्ल, बृजेश चतुर्वेदी, विकास अवस्थी, अजय मिश्र, विजय प्रताप सिंह, योगन्द्र बघेल, योगेन्द्र मिश्र, अजय द्विवेदी, अरशद खान, रीतेश चतुर्वेदी, मोहित मिश्र, राजीव दुबे, प्रमोद दुबे ने स्वागत किया.