न्यूज़ 11 भारत टीवी चैनल के मालिक अरूप चटर्जी ने 23 सितंबर 2021 को गोंदा थाना में balakrishan oil and lubricant llp कंपनी में बिना वेरीफाई किए उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड का इस्तेमाल कर डायरेक्टर बनाकर महज आठ दिनों में हटा देने का आरोप लगाते हुए वीर प्रताप सिंह और रविंद्र जैन पर 81/21 का मामला दर्ज कराया था।
इस एफआईआर के खिलाफ वीर प्रताप सिंह ने झारखंड हाईकोर्ट में cr.mp 3373/2021 फाइल किया। हाईकोर्ट की बेंच ने बहस सुनने के बाद पुलिस से न्यूज़ 11 भारत टीवी चैनल के मालिक अरूप चटर्जी का आपराधिक इतिहास मांग लिया है।
झारखंड पुलिस रांची केंद्रीय कारा, होटवार के सुपरिटेंडेंट से अरूप चटर्जी का आपराधिक इतिहास का रिपोर्ट मांग रही है। वैसे किसी भी व्यक्ति पर कोर्ट या पुलिस में दर्ज शिकायत का विवरण कोर्ट एप्प या पुलिस रिकॉर्ड में देखा जा सकता है। लेकिन पुलिस होटवार सुपरिटेंडेंट से आपराधिक इतिहास मांग रही है।
होटवार जेल सुपरिटेंडेंट उस केस का रिकॉर्ड देंगे जिसमें अरूप चटर्जी जेल गए होंगे लेकिन उस केस का रिकॉर्ड कहाँ से देंगे जो कोर्ट में वाद या पुलिस एफआईए में दर्ज हो और जेल नहीं गया हो।
सूत्र की मानें तो अरूप चटर्जी पर बैंक फ्रॉड समेत कुल 22 परिवाद दर्ज हैं जिसमें चार मामलों में स्थायी वारंट जारी है।