एबीसी यानि ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशंस की जुलाई-दिसंबर 2016 की रिपोर्ट आ गई है. इसके अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अमर उजाला अखबार फिर नंबर वन हो गया है. उसने दैनिक जागरण को पीटकर यह कुर्सी हासिल की है.
एबीसी के आंकड़ों के अनुसार, अमर उजाला की सभी संस्करणों की कुल 22,57,323 कॉपियां उत्तर प्रदेश में बिकती है, वहीं उत्तराखंड में यह संख्या 2,62,760 है. अमर उजाला ने ‘दैनिक जागरण’ अखबार को उप्र में 62,065 कॉपियों से और उत्तराखंड में 71,210 कॉपियों से पीछे छोड़ दिया है.
लखनऊ में भी अमर उजाला 1,96,184 कॉपियों के साथ नंबर बन बना हुआ है. आगरा में 90,108 कॉपी, इलाहाबाद में 1,02,096 कॉपी, बरेली में 62,935 कॉपी और मुरादबाद में 50,370 कॉपियों के साथ यह नंबर वन पर बना हुआ है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इसकी प्रसार संख्या संख्या 1,64,843 और नैनीताल में 97,917 कॉपियां हैं.
Comments on “यूपी-उत्तराखंड में अमर उजाला ने फिर दैनिक जागरण को पीटा, नंबर वन की कुर्सी बरकरार”
Chor Sala amarujala.
Soshad karke paisa aur sohrat kamana aaj to aam ho gaya Hai.