यूपी के फतेहपुर से खबर है कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हाईवे में एक टीवी चैनल के पत्रकार अविनाश सिंह को बाइक सवार लुटेरों ने रोककर नकदी व मोबाइल लूट लिया। पुलिस इसे ओवरटेक करने में मारपीट का मामला बता रही है। शनिवार की रात औंग से एक समारोह से बाइक से अविनाश व उनका एक साथी घर लौट रहे थे।
हाईवे में शुक्ला ढाबे के पास ही दो बाइक में सवार तीन लुटेरों ने पीछा कर बाइक रुकवा ली। इसके बाद मारपीट कर अविनाश व उसके साथी से साढ़े आठ हजार रुपए नकद व तीन मोबाइल छीन लिए। इसके बाद बाइक सवार लुटेरे भाग निकले। अविनाश ने रात में ही मलवां थाने पहुंच घटना बताई। थाना प्रभारी गुरुमुख सिंह ने बताया कि लूट की घटना नहीं हुई है। ओवरटेक में कोई विवाद हो गया है, वैसे भी अविनाश सिंह ने कोई तहरीर नहीं दी है, यदि लूट होती तो तहरीर अवश्य देते।