मुंबई : दैनिक भास्कर के मुम्बई स्थित इंटरटेनमेंट ब्यूरो से खबर आ रही है कि यहाँ कई मीडियाकर्मियों की छंटनी होने वाली है। इसके लिए भास्कर प्रबंधन ने मौखिक रूप से तीन मीडियाकर्मियों को कह दिया है कि आप अपना बोरिया बिस्तर बांधने की तैयारी कर लीजिए, जल्द आपको लेटर मिल जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इन तीनों मीडियाकर्मियों ने जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड की लड़ाई में मजीठिया क्रांतिकारियों का साथ नहीं दिया था और अपनी नौकरी पक्की समझ कर प्रबंधन की जी हुजूरी में लग गए थे। मगर अब भास्कर प्रबंधन ने भी उनसे पल्ला झाड़ने का मूड बना लिया है।
फिलहाल इन कर्मचारियों ने अब जाकर पत्रकार यूनियनों का रुख किया है ताकि यूनियन इस लड़ाई में प्रबंधन से भिड़कर उनकी नौकरी बचाए। यही नहीं, सूत्रों का तो यहाँ तक दावा है कि दैनिक भास्कर के ये मीडियाकर्मी जल्द ही मजीठिया की लड़ाई का हिस्सा भी बनने जा रहे हैं। आपको बता दें कि दैनिक भास्कर के मुम्बई इंटरटेनमेंट ब्यूरो के सीनियर करेस्पांडेंट धर्मेंद्र प्रताप सिंह और रिसेप्शनिस्ट आलिया शेख तथा लतिका चव्हाण जब जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड की लड़ाई में झंडा लेकर कूदे थे तो इन तीनों मीडियाकर्मियों ने अपनी नौकरी पक्की समझ कर मजीठिया की लड़ाई में शामिल होने से मना कर दिया था।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आरटीआई एक्सपर्ट
मुंबई
9322411335