दैनिक भास्कर-भिलाई (छत्तीसगढ़) से खबर है कि यहां कार्यरत 2 युवा महिला पत्रकारों को नौकरी से बाहर निकाल दिया गया. इन लड़कियों ने दुर्व्यवहार के खिलाफ संघर्ष किया तो इनको संस्थान ने कार्यमुक्त कर दिया. दोनों लड़कियों ने आरोप लगाया कि इनके साथ एक बुजुर्ग ने दुर्व्यवहार किया जिसके कारण उन्होंने बुजुर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया.
इससे गुस्साए बुजुर्ग ने लड़कियों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया. भास्कर प्रबंधन ने बिना कुछ जांचे जाने लड़कियों को नौकरी से हटा दिया. इससे ये युवा महिला पत्रकार नाराज हैं. लड़कियां दिल्ली के एक नामी पत्रकारिता संस्थान से पढ़ाई कर चुकी हैं.