दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बेबुनियाद खबरें दिखाने को लेकर मीडिया पर हमला किया। एक रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी ने कहा कि जिस तरह खाने की सामग्री बेची जाती है, उसी तरह मेरी सरकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण गलत खबरें बेचना एक नया व्यापार बन गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह अच्छी और नकली दवाइयां होती हैं। उसी तरह अच्छा और गलत मीडिया भी होता है। कुछ मीडिया घराने बीजेपी के दलाल बन गए हैं। बनर्जी ने ये भी कहा कि हमने दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है लेकिन कुछ मीडिया घरानों को इस बारे में कोई सूचना नहीं है। साथ ही बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हम चाहें तो हम अनुचित कार्यों में लिप्त मीडियाकर्मियों का पर्दाफाश भी कर सकते हैं। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कुछ लोगों को कभी कभी मूर्ख बना सकता है लेकिन एक व्यक्ति हर बार मूर्ख नहीं बना सकता।