Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पत्रकारिता के इस ‘प्रोफेशनल बेगर’ को पहचान लीजिए

Yashwant Singh : ये सज्जन न्यूज़24 के डिजिटल में नौकरी करते हैं। जब बेरोजगार थे तो मकान किराया चुकता करने के लिए पैसे मांगते थे। खुद तो देता ही था, दूसरों से भी दिलवाता था। Prasoon Shukla और Sheetal P Singh जी से भी दिलवाए। मैंने एटीएम कार्ड तक दे दिया था, ये कह कर कि ज़रूरत के हिसाब से निकाल लिया करो। हां, ये क्लीयर कर दिया था, उधार दे रहा हूँ, नौकरी मिलते ही लौटा देना।

https://3.bp.blogspot.com/-TzPkFjA_bDs/WZCROwSUabI/AAAAAAAAMVc/v_hh7I1dIpMM41ClEDErnVRJS2FDNYDIACLcBGAs/s1600/20776424_1469189739832761_1286747278155380000_o.jpg

https://3.bp.blogspot.com/-TzPkFjA_bDs/WZCROwSUabI/AAAAAAAAMVc/v_hh7I1dIpMM41ClEDErnVRJS2FDNYDIACLcBGAs/s1600/20776424_1469189739832761_1286747278155380000_o.jpg

Yashwant Singh : (पार्ट-1) यह राजीव शर्मा है. यह शख्स पत्रकारिता में है. सहारा, साधना, न्यूज24 समेत कई न्यूज चैनलों में नौकरी कर चुका है. अपनी सनकपन और धूर्तता के कारण यह अक्सर बेरोजगार ही रहता है. इसका प्रिय शगल है अपने सबसे करीबी की जेब काट लेना. वो भांति भांति की मजबूरियां-दिक्कतें बताकर कर्ज के रूप में पैसे लेता रहता है और जब उसे लगता है कि सामने वाला अब उसे उधार नहीं देगा तो वह रिश्ता तोड़कर गायब हो जाता है. जब उससे उधारी लौटाने की बात की जाती है तो वह फोन उठाना बंद कर लेता है या फिर जवाब ही नहीं दता है. इसके चक्कर में मैं भी बुरी तरह फंसा और कई साल तक इसे उधार देता रहा.

https://3.bp.blogspot.com/-TzPkFjA_bDs/WZCROwSUabI/AAAAAAAAMVc/v_hh7I1dIpMM41ClEDErnVRJS2FDNYDIACLcBGAs/s1600/20776424_1469189739832761_1286747278155380000_o.jpg

यह राजीव शर्मा जब बेरोजगार था तो मकान किराया चुकता करने के लिए पैसे मांगता था। इसकी मदद मैं खुद तो करता ही था, दूसरों से भी कराता था। Prasoon Shukla और Sheetal P Singh जी से भी पैसे दिलवाए। मैंने एटीएम कार्ड तक दे दिया था, ये कह कर कि ज़रूरत के हिसाब से निकाल लिया करो। हां, ये क्लीयर कर दिया था, उधार दे रहा हूँ, नौकरी मिलते ही लौटा देना।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नौकरी मिली। ऑप्शन यहां तक दिया कि हर महीने हजार दो हजार ही लौटाते रहो ताकि मुझे ये फील होता रहे कि तुम लौटा रहे हो। पर यह ‘प्रोफेशनल बेगर’ लौटाना तो छोड़िए, मेरे मित्रों से चुपके से उधार लेता रहा और उनको भी लौटाने के नाम पर अंगूठा दिखाता रहा। इंदौर से लेकर इलाहाबाद तक के दर्जनों लोगों को इसी तरह चूना लगा चुका है। ये गर्व से कहता है- ”सच्चा पंडित कभी भूखा नहीं मर सकता”। सही कहता है भाई, नौकरी करते हुए भी उधार मांगते रहने की जो कला जानता हो वो कैसे भूखा मर सकता है। भूखे तो वो मरेंगे जो करुणावान हैं, जो दूसरों का दुख देख कर पैसे उधार दे देते हैं लेकिन जब मुश्किल पड़ने पर वापस मांगते हैं तो कोरे आश्वासन और झूठे वादे पाते हैं।

इस चोटी दाढ़ी वाले राजीव शर्मा से सावधान रहिएगा। दोस्ती ये इसलिए करता है ताकि उधार मांग सके। उधार तब तक ये मांगेगा जब तक आपकी देने की औकात रहेगी। हर बार बिल्कुल नया बहाना होगा और एक बहाने पर कई लोगों से उधार मांग लेगा। जब आप लौटाने की बात करेंगे तो या तो फोन उठाना बन्द कर देगा या आपसे झगड़ने लगेगा। खुद को नंगा घोषित कर देगा, ले सको तो ले लो टाइप।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसको दर्जनों बार हजार दो हजार इसलिए देता रहा कि बेरोजगार है। इस पैसे को उधारी में गिना भी नहीं। खिलाना पिलाना टहलाना पर खर्च गिना नहीं। पर जो उधार के नाम पर लिए हो, वो तो लौटा दो। ये काफी समय से न्यूज़24 के डिजिटल विंग में है, लेकिन खुद से कभी पैसे लौटाने का नाम नहीं लिया। आज दस हजार रुपए ट्रांसफर करने का वादा किया था इसने। अब बोल रहा है- ”मेरे पास क्या, न देने को पैसा, न कहने को शब्द, न दिखाने को कोई दृश्य… नंगा क्या नहायेगा क्या निचोड़ेगा!”

मतलब साफ है। मेरे पैसे डूब गए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.

इस ठग पत्रकार की कहानी का अगला हिस्सा पढ़िए…

Advertisement. Scroll to continue reading.

महिला पत्रकार और बीएसएफ इंस्पेक्टर को भी चूना लगा चुका है ठग पत्रकार राजीव शर्मा!

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. सुधीर मिश्रा

    August 14, 2017 at 1:00 pm

    ऐसे कई राजीव शर्मा कइयों को चूना लगाते घूम रहे हैं मिडिया में। एक शाहिद साहब हैं जो उधार में हजारों, लाखों लेकर फ्लैट तक खरीद चुके हैं और माँगने पर बहाने बनाने लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement