युवा पत्रकार दिग्विजय मिश्रा जो कि चंडीगढ़ में दैनिक भास्कर डिजिटल को संभाल रहे थे, अब वह यूपी के लखनऊ में दैनिक अमृत विचार अखबार से जुड़ गए हैं। वे यहाँ सिटी चीफ रिपोर्टर के रूप में अपनी नई पारी की शुरूआत कर दिए हैं।
इससे पहले दिग्विजय मोहाली में दैनिक जागरण फिर दैनिक आज समाज चंडीगढ़ में लंबे समय तक अपराध संवाददाता के रूप में कमान संभाले हुए थे। इन्होंने अपने कार्यकाल में अपराध की खबरों में कई खुलासा कर चुके हैं।