फिल्म ‘पीपली लाइव’ की डायरेक्टर अनुषा रिजवी के पति महमूद फारूकी को रेप के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला 28 मार्च का है। अमेरिकी युवती ने फारूकी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने फारूकी को जेल भेज दिया। पीड़ित युवती अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में रिसर्चर है।
दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कालोनी थाने में युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। 37 वर्षीय अमेरिकी युवती दिल्ली के सुखदेव विहार में रहती है। युवती का आरोप है कि निर्देशक महमूद फारूकी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बाबत 19 जून को केस रजिस्टर किया गया और उसी दिन महमूद को गिरफ्तार भी कर लिया गया.
दिल्ली पुलिस ने महमूद फारूकी को शुक्रवार को ही कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महमूद फारूकी खुद भी एक फिल्म डायरेक्टर और लेखक हैं।