Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

आम्रपाली ग्रुप ने घर खरीदारों का पैसा क्रिकेटर धोनी की पत्नी की कंपनियों में डायवर्ट किया!

महेंद्र सिंह धोनी नामक क्रिकेटर और आम्रपाली ग्रुप के फ्राड मालिक अनिल शर्मा के बीच बहुत गहरे रिश्ते हैं. इनके अनैतिक रिश्तों की परत खुलती जा रही है. आउटलुक की ताजा स्टोरी में बताया गया है कि आम्रपाली ग्रुप ने घर खरीदारों के पैसों को धोनी की पत्नी की कंपनियों में डायवर्ट कर दिया. यह खुलासा खुद आडिटर्स ने सुप्रीम कोर्ट को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में किया है.

ज्ञात हो कि एमएस धोनी ही आम्रपाली का ब्रांड एंबेडसर था. आम्रपाली ग्रुप ने काफी पैसा धोनी और उनकी पत्नी को दिया. यह पैसा कई रूपों में दिया गया. नगद, फ्लैट, कंपनी में निवेश, विदेशों में संपत्ति, फार्म हाउस, प्लाट आदि रूपों में धोनी को ये पैसे दिए गए. बाद में जब आम्रपाली का फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया और होम बायर्स ने धोनी को गरियाना शुरू किया तो धोनी दिखावे के लिए आम्रपाली के ब्रांड अंबेसडर पद से हट गया और दिखावे के लिए ही आम्रपाली पर एक केस कर दिया.

लेकिन अब जब आडिटर्स ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दे दी है तो यह स्पष्ट हो गया है कि आम्रपाली का काफी पैसा धोनी के पास पड़ा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय को धोनी और उसकी पत्नी से गहन पूछताछ कर इन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. साथ ही इनकी सारी संपत्ति जब्त कर घर खरीदारों को उनका घर दिए जाने के प्रोजेक्ट में लगाना चाहिए. धोनी के ताजा कुकृत्य के खुलासे पर सोशल मीडिया पर भी इस आदमी की थू-थू हो रही है… देखें….

Advertisement. Scroll to continue reading.

Prakash K Ray कितना धन है इस कंगाल देश में? इसको सेना में क्या, सदन में भी जाना चाहिए।

Chandra Bhushan पहले काला पैसा भगवान के खाते में जाता था। अब क्रिकेट के देवी-देवता इसके हकदार माने जाने लगे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Amitesh Kumar इनकी आईपीएल की टीम पर मैच फिक्सिंग के लिये बैन लगा था, उस पर एक जांच समिति बनी थी। उसके बारे में भी दबी जुबान से पत्रकार लोग बहुत कुछ कहते थे।

Prakash K Ray क़रीब दस साल पहले Pankaj Shukla सर ने बड़ी-बड़ी रिपोर्ट की थी, पर तब भाई का जलवा था, किसी ने कान नहीं दिया. होना-जाना तो अब भी कुछ नहीं है. वैसे अदालत ने ईडी को जाँच करने को कहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

AS Sudan This man Dhoni has lost all respect. shame on him and his family.

Mohammad Reyaz Ansari अब तो इसको पक्का बीजेपी के वाशिंग मशीन से होकर कर साफ होना पड़ेगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Aditya Kumar I am gradually believing that he might join BJP instead of Sena. That’s a very sad realisation. I must say.

Chandan Singh जल्द ही बीजेपी की सदस्यता लेकर बैकडोर से संसद में घुसेगा।।।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Faiz Azim Lag raha hai BJP join krenge dhoni bhai, “clear” hone ke liye.

Girish Malviya ज्यादातर धोनी भक्त मोदी भक्त ही मिलेंगे

Advertisement. Scroll to continue reading.

Manu Jha हमें तो अपनो ने लूटा, ग़ैरों में कहा दम था. मेरी कश्ती भी वही डूबी जहाँ पानी भी कम था…. बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपया… ऐसे जगहों पर ऐसे ही फ़िल्मी शेर याद आते हैं… वैसे ताली दोनों हाथो से बराबर बजाई गयी है..

Saleem Ansari आईपीएल में फिक्सिंग में फंसे. 2 साल का बैन. सभी खिलाड़ी दूसरी टीम में सेट. 2 साल बाद टीम भी और खिलाड़ी भी वापस. फ़र्ज़ी टीम ग़ायब. धोनी पाक साफ हो गया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन्हें भी पढ़ें-

आम्रपाली का विज्ञापन करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के कमर में भी रस्सा बांधा जाना चाहिए

आम्रपाली की शेष पारी NBCC को जारी! संपत्ति नीलाम और रेरा रजिस्ट्रेशन रद्द करें : सुप्रीम कोर्ट

आम्रपाली फ्राड मामले में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को भी अरेस्ट करना चाहिए!

आम्रपाली ग्रुप के झूठ से नाराज निवेशकों ने धोनी पर दबाव बना बयान देने को मजबूर किया

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement