यूपी के गाजीपुर जिले से खबर है कि यहां के एसएसपी ने एक खबर को लेकर बिना नाम लिए धमकाया तो ‘हिंदुस्तान’ के डिजिटल वेंचर वालों ने खबर दुरुस्त कर ली.
लाइव हिंदुस्तान डाट काम ने गाजीपुर के पचास पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किए जाने की खबर प्रकाशित की. खबर में लिखा गया कि वैक्सीन न लगवाने के कारण पचास से ज्यादा पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए. इतनी बड़ी संख्या में पुलिस वालों को सस्पेंड किए जाने की खबर की चर्चा होनी ही थी. देखते देखते खबर वायरल होने लगी.
इस बारे में जब एसएसपी को जानकारी हुई तो उन्होंने फौरन एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए फर्जी खबर चलाने वालों पर मुकदमा करने की धमकी दी. इसके बाद हिंदुस्तान डिजिटल वालों ने खबर को ठीक कर लिया लेकिन अब भी खबर के यूआरएल में पचास पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन की बात जा रही है. साथ ही इसके प्रिव्यू में भी पुरानी हेडिंग आ रही है.
देखें मूल खबर-
ये है बदली हुई खबर-
मूल खबर के अवशेष अब भी कायम हैं…
देखें एसएसपी का बयान-