सुहागनगर स्थित भार्गव पैलेस में प्रेस क्लब फ़िरोज़ाबाद के होली मिलन समारोह में जनपद के पत्रकारों के साथ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
फिरोजाबाद प्रेस क्लब की ओर से लोक गायक हरप्रसाद और हास्य कवि प्रशांत उपाध्याय का सम्मान
इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, इटावा के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, फ़िरोज़ाबाद के पुलिस अधीक्षक पियूष श्रीवास्तव ने गाने भी गाए। जेल अधीक्षक पी एन पांड़े, नगरआयुक्त रामअवतार रमण, अधीक्षण अभियन्ता वाई. पी. सिंह ने चुटकुलो की बौछार की। कार्यक्रम के आयोजक सुधीर शर्मा (आजतक), दीपक जैन (अमरउजाला), शैलेन्द्र शर्मा (कल्पतरु एक्सपेस), अमित उपाध्याय( हिंदुस्तान) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर लोक गायक हरप्रसाद और हास्य कवि प्रशांत उपाध्याय का शाल पहना कर सम्मान किया गया।