सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के जैनदर्शन विभाग के पूर्व प्रोफेसर-अध्यक्ष तथा अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में भोगीलाल लहेरचंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडोलोजी, दिल्ली के निदेशक प्रो.फूलचंद जैन प्रेमी को जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय लाडनूं (राज.) ने प्रोफ़ेसर एमरेटस के पद पर नियुक्त किया है।
प्रो.प्रेमी दिल्ली में रहकर मानद रूप से जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय के जैन विद्या एवं तुलनात्मक धर्म दर्शन विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक गतिविधियों में शोधार्थियों एवं स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं का मार्ग दर्शन करेंगे तथा समय समय पर विश्वविद्यालय जाकर अपने ज्ञान एवं दीर्घ अनुभवों से विभाग का पथ प्रदर्शन करेंगे।