आईपीएस अमिताभ ठाकुर को निलंबन की प्रति थमा दी गई है, साथ में उन्हें 15 बिन्दुओं वाला एक आरोप पत्र भी दिया गया है। आरोप पत्र में रामपुर में वाल्मीकि बस्ती उजाड़े जाने से रोके जाने में मदद करने, शाहजहांपुर में जगेन्द्र सिंह मामले में उनके गाँव जाने, उत्तराखंड में डीजीपी बी एस सिद्धू की अनियमितता की जांच करने, आज़म खान की भैंस की त्वरित बरामदगी पर टिप्पणी करने, अमेठी में हरा पेड़ काटने की शिकायत करने, लोगों को कम्पनी द्वारा ठगी करने पर बचाने का प्रयास करने जैसी बातें हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर के मुताबिक अमिताभ ने जांचकर्ता अफसर हरिप्रसाद अहिरवार को बातचीत की सीडी की कॉपी सौंप दी। उन्होंने दरोगा को बयान देते हुए कहा है कि मूल मोबाइल फोन एफआईआर के बाद देंगे। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।