सुलतानपुर : दैनिक जागरण समाचार पत्र के रिपोर्टर आर्थिक लालच में गलत खबरें छापते हैं. ऐसा आरोप बार एसोसिएशन सुल्तानपुर ने लगाया है. बार की तरफ से सूचना बोर्ड पर इस बाबत एक नोटिस भी चस्पा किया गया है.
इस नोटिस में लिखा हुआ है कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन के चलते होली मिलन समारोह के दौरान एक शोक सभा का आयोजन बार एसोसिएशन में किया गया और जहां कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे.
दैनिक जागरण में उपस्थित लोगों में जिन-जिन अधिवक्ताओं के नाम छपे हैं, वे दरअसल मौजूद ही नहीं थे. इस खबर को संज्ञान लेते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने दैनिक जागरण सुल्तानपुर को नोटिस जारी किया है.