Yashwant Singh-

अपने एक मित्र दिवाकर जी हैं. टेक्नोक्रेट हैं. सेल्फ एंप्लायड हैं. आजकल वे यूट्यूबर बनने की तैयारी में हैं. सारा किट वगैरह मंगा लिया है.
अब सवाल था कि शुरुआती वीडियो क्या बनाएं. उनने मुझे देखो तो फौरन इंटरव्यू कर लिया.
धरे गए तो हम भी खूब बतियाए.
बातचीत कई हिस्सों में हैं.
बीत रहे साल में मीडिया की दुनिया की क्या गतिविधि-हलचल रही, डिजिटल मीडिया को रेगुलेट करने की सरकारी कवायद को किस रूप में लिया जाए, इन तमाम सवालों पर बतकही हुई. पत्रकारिता से जुडे़ लोगों, खासकर मीडिया स्टूडेंट्स के लिए ये मस्ट वाच इंटरव्यू है. आगे के पार्ट के लिए भड़ास4मीडिया के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
पहला पार्ट देखें-
भारत में डिजिटल मीडिया पर रोक लगाएंगे तो हम यहीं बैठे बैठे विदेश से वेबसाइट लांच कर देंगे…
आगे के हिस्से देखें-