महोदय, आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि ”के. न्यूज चैनल 24×7” में कार्यरत किसी कर्मचारी को पीएफ नहीं दिया जा रहा है. दो वर्ष से फर्म चल रही है जिसमें पीफ के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. सबसे दुखद ये है कि ये लोग पीएफ के नाम पर हर महीने 12% सेलरी काट ले रहे हैं लेकिन इसे जमा नहीं कर रहे हैं. इस कारण किसी इंप्लाई को उसका पीएफ नम्बर तक नहीं दिया गया.
कम्पनी में 100 से भी अधिक कर्मचारी एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं और कम्पनी gold star tele network pvt. Ltd. के नाम से फर्म चला रही है. इसका कार्यालय 7th floor globus building mall road, Kanpur में है. इसके अंतर्गत K NEWS 24X7 CHANNEL को Clyde house 2nd floor mall road से संचालित किया जा रहा है. इसमें कई सारे नए लोग लगातार जुड़ रहे हैं और कई छोड़कर जा चुके हैं. किसी को पीएफ नहीं दिया जा रहा. इस तरह पीएफ की चोरी लगातार चल रही है. अगर कोई कर्मचारी पीएफ मांगता है तो मालिक कहता है कि निकाल देंगे. कह सकते हैं कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का दावा करने वाले इस रीजनल चैनल में खुद ही सबसे ज्यादा शोषण और अन्याय हो रहा है. आप से निवेदन है कि इस पर त्वरित कार्यवाही कर हमें हमारे हक का पैसा दिलवाएं.
‘के न्यूज’ चैनल, कानपुर में कार्यरत एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
Comments on “कानपुर से संचालित ‘के. न्यूज’ चैनल तो पीएफ चोर निकला!”
ye sochna bilkul galat hai ki K News aapka PF maar lega. Aaplog Kanpur me PF Commissioner ke office jaaye aur ek application lagaye with salary slip tab dekhiye kya hota hai.
Ab media karmchariyo ko apne netik adhikaro ke jaankari leni chahiye. Agar kisi bhi tarah ki legal jaankari chahiye please likhe aapko uchit jankari di jayegi.
Sir main upper primary uptet 2011 arts female see hu. Sir hamare tet ki validity bhi Nov me khatam hone wali hai pr aj tk hm logo k liye koi vacancy nahi nikali gai.please is topic ko apne news channel ka hissa banane ki kripa kre. Thanku
Sir main upper primary uptet 2011 arts female see hu. Sir hamare tet ki validity bhi Nov me khatam hone wali hai pr aj tk hm logo k liye koi vacancy nahi nikali gai.please is topic ko apne news channel ka hissa banane ki kripa kre. Thanku