बिहार स्कूल आफ योगा, विश्व योगपीठ, मुंगेर वाले स्वामी निरंजनानंद सरस्वती दिल्ली पधार रहे हैं. 18 सितंबर से 21 सितंबर 2014 तक वे दिल्ली वालों के लिए मौजूद रहेंगे. इन चार दिनों तक दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में रोजाना सुबह शाम योग शिविर लगेगा जिसमें कोई भी प्रवेश ले सकता है. प्रवेश निःशुल्क है. दिल्ली में योग शिविर का आयोजन सिटिजेन आफ दिल्ली और बिहार स्कूल आफ योगा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.
चार दिनी आयोजन का नाम रखा गया है- ”Know Yourself YOGOTSAV”. पूरे आयोनज के संयोजक हैं स्वामी शिवराजानन्द सरस्वती. 18 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाले ‘स्वयं को जानो योगोत्सव’ में प्रतिदिन दो सत्र आयोजित होंगे. प्रातः कालीन सत्र सुबह 6.30 से 8.30 तक होगा. सायं कालीन सत्र शाम को 6.30 से 8.30 तक होगा.