जगेंद्र हत्याकांड : ‘कुत्ता प्रदेश’ की कहानी, एक आईएएस अफसर की जुबानी… (देखें वीडियो)

Share the news

Yashwant Singh : जगेंद्र हत्याकांड के खिलाफ प्रेस क्लब आफ इंडिया में आज हुई सभा में सबसे शानदार रहा आईएएस Surya Pratap Singh यानि एसपी सिंह को सुनना. एसपी भाई को एफबी टीवी अखबारों में पढ़ता देखता रहा हूं लेकिन मिलने-सुनने का मौका आज मिला. ग़ज़ब का बोले. बोले क्या झकझोर दिया. उनका आधे घंटे का वीडियो अपलोड करने वाला हूं. तब तक कुछ तस्वीरें. एक तस्वीर में एसपी सिंह जी के साथ संगम पांडेय जी भी हैं, मुड़ मुड़ के ना देख मुड़ मुड़ के वाली फोटो में. संगम पांडेय जी जानी मानी साहित्यिक पत्रिका हंस के पूर्व संपादक रहे हैं. उनसे जमाने बाद मुलाकात हुई. संगम भाई जब भी मिलते हैं, उन्हें देर तक पकड़ कर रखता हूं, बतियाता हूं. ये एक ऐसे पत्रकार लेखक समालोचक शख्सियत हैं कि मिलने पर इनसे अध्यात्म से लेकर ब्रह्मांड तक ढेरों बात बहस तर्क-कुतर्क मैं करता हूं और वो न सिर्फ इसे इंज्वाय करते हैं बल्कि कई ऐसे पढ़ने जानने सीखने के सूत्र छोड़ जाते हैं जिनसे मैं आगे के दिनों में खोजता जूझता लड़ता सोचता पढ़ता रहता हूं. फोटो देखने के पहले ये एक वीडियो देखिए, प्रेस क्लब आफ इंडिया से लेकर मुलायम सिंह यादव के दिल्ली वाले बंगले तक पर हुए प्रदर्शन का:  https://www.youtube.com/watch?v=W-F0x9D0m_U

 

Yashwant Singh : कई मुसलमान साथी रमजान-मुबारक के मौके पर भी फेसबुक पर झूठ पर झूठ लिखे गढ़े जा रहे हैं. इनमें कुछ ऐसे सपा वित्त पोषित सपाई एजेंट हैं जिन्होंने अपने जमीन और जमीर, दोनों को मार कर चंद सिक्कों-पैसों के लिए कुत्ता प्रदेश यानि उत्तर प्रदेश के भक्षक टाइप रक्षकों को प्रोटेक्ट करने की कसम खा रखी है. ये खुद को बहुत होनहार मानते हैं. इस कदर तक कि इन्हें लगता है ये जो कहेंगे सारा जमाना उसे ही सच मानेगा. पर इन्हें कतई ध्यान नहीं रहता कि ये जो कर कह लिख पढ़ रहे हैं, उससे उनकी बची खुची साख औकात हैसियत भी खत्म हो रही है.

इस पाक महीने में उपर वाला उन्हें धैर्य, ईमानदारी और तटस्थ निगरानी सक्षमता बख्शे.

नीचे दिया जा रहा एक वीडियो इन्हीं जैसों के लिए है जो बतौर सपाई एजेंट नासमझी या जानबूझ कर उत्तर प्रदेश जगेंद्र हत्याकंड के मामले में आम जनता के खिलाफ काम कर रहे हैं. ऐसे जनविरोधी, सत्ता संरक्षित और वित्त पोषित सपाई एजेंटो को ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. वीडियो में यूपी कैडर के प्रमुख सचिव लेवल के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी Surya Pratap Singh का प्रेस क्लब आफ इंडिया, दिल्ली में जगेंद्र हत्याकांड को लेकर हुए आम सभा के दौरान शुरू से अंत तक का संबोधन है.

अगर आप लोकतांत्रिक चेतना रखते हैं और चीजों को उदात्त परिप्रेक्ष्य में देखने को तत्पर रहते हैं, आप मीडिया या नौकरशाही या राजनीति या न्यायपालिका से जुड़े हैं, आप ऐसे पढ़े-लिखे शख्स हैं जो देश समाज में सकारात्मक बदलाव चाहते हैं, तो आप सभी को ये वीडियो न सिर्फ एक बार बल्कि बार-बार देखना सुनना चाहिए और इसके आधार पर खुद के भीतर सकारात्मक सक्रियता लाने का प्रयास करना चाहिए.

अगर ऐसा न भी हो सके तो कम से कम नकारात्मक दुष्प्रचार बंद कर खुद को तटस्थ रखना चाहिए ताकि समय-समाज को ज्यादा उम्दा और उन्मुक्त तरीके से समझने व सरोकारी सक्रियता कायम रखने के लिए आंतरिक नितांत निजी व जादुई आड़ोलन महसूस करने का माद्दा विकसित हो सके. वीडियो ये है- https://www.youtube.com/watch?v=NmPlHfMDxv8

वरिष्ठ आईएएस एसपी सिंह के संबोधन के कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:

-उत्तर प्रदेश में हर रोज 11 हत्याएं होती हैं… ध्यान रखिए, इनमें आप भी हो सकते हैं…
-लखनऊ में अब काफी मालदार पत्रकार हो चुके हैं…
-अमर उजाला के एक पत्रकार ने मुझसे कहा- डीएम साहब, मेरा मोबाइल रिचार्ज करा दो…
-यूपी का हत्यारा मंत्री वोट बैंक की राजनीति के चलते अरेस्ट नहीं किया जा रहा है..
-मुझसे लिख कर ले लीजिए, यूपी का हत्यारा मंत्री एक दिन अरेस्ट होगा और जेल जाएगा
-यूपी में तीन लाख वांटेड क्रिमिनल्स अरेस्ट नहीं किए जा रहे हैं..
-यूपी में सिर्फ एक बार दस दिन के लिए रूल आफ लॉ लागू हो जाए तो देखिए…
-अगर आप उत्तर प्रदेश को कुत्ता प्रदेश मानते हो तो जनता को कुत्ता की तरह ही ट्रीट करोगे..
-फेसबुक पर कार्टून अपलोड करने के कारण मुझे मारने मेरे घर पर एक रोज ढेर सारे सपाई बड़ी बड़ी गाड़ियों में भर कर आ गए थे
-अमेरिका से एक रोज फोन आया कि आप सच्चे अफसर हो तो कन्नौज के चार नकलची सेंटर पकड़ के दिखा दो
– जिस तरह यूपी पुलिस जांच लटकाए पड़ी है, उसी तरह प्रेस काउंसिल के लोग जांच करके आने के बाद अपनी रिपोर्ट दबाए बैठे हुए हैं

उपरोक्त बिंदुओं पर वरिष्ठ आईएएस एसपी सिंह को विस्तार से सुनने के लिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=NmPlHfMDxv8

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से. संपर्क: yashwant@bhadas4media.com



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *