हिंदुस्तान अलीगढ़ में प्रादेशिक डेस्क का काम देख रहे मनीष शर्मा ने दैनिक जागरण ज्वाइन कर लिया है. उन्हें ग़ाज़ियाबाद ब्यूरो में चीफ़ रिपोर्टर की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. काव्य प्रतिभा के धनी मनीष के करियर की शुरुआत दैनिक जागरण मेरठ से हुई थी. एक साल पूर्व वो हिंदुस्तान चले गए थे. डेस्क और रिपोर्टिंग दोनों में ही मनीष की अच्छी पकड़ मानी जाती है.
दृगराज मद्धेशिया
उधर, दृगराज मद्धेशिया के बारे में सूचना है कि उन्होंने नई पारी की शुरुआत दैनिक जागरण के साथ की है. उन्हें दैनिक जागरण नोएडा का चीफ रिपोर्टर बनाया गया है. दृगराज कई अखबारों में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. वे डेस्क से लेकर रिपोर्टिंग तक में महारत रखते हैं. वे दैनिक जागरण ज्वाइन करने से पहले दैनिक हिंदुस्तान, बरेली में कार्यरत थे.
Comments on “हिंदुस्तान से दैनिक जागरण पहुंचे मनीष शर्मा और दृगराज मद्धेशिया”
madheshiya ji – sandeep shrivastava ki taraf se bahut badhai , input incharge watch news Raipur.