मैनपुरी के आदर्श राष्ट्रीय आवासीय विद्यालय से 10 वर्ष का छात्र सुबह 4 बजे स्कूल की 15 फ़ीट ऊँची दीवार कूद कर भाग गया. सुबह सड़क पर उसे कुत्तों ने घेर लिया. तभी राहगीरों ने उसकी मदद की और गंतव्य तक पहुंचाया. बाद में छात्र ने अपनी पीड़ा को मीडिया और परिजनों के सामने बयान किया.
उसने बताया कि स्कूल में उसे अतिरिक्त रोटी नहीं दी जाती. ज्यादा रोटी मांगने पर पिटाई होती है. छात्र को प्रताड़ना देने की कहानी सुनकर जब मीडियाकर्मी विद्यालय में वर्जन लेने गए तो प्रबंधक ने उलटे मीडिया कर्मियों को ही हड़का दिया. आदर्श राष्ट्रीय आवासीय विद्यालय का निदेशक और शिक्षा माफिया अशोक यादव ने समूची मीडिया को कैमरे पर गालियां दी. इस दौरान मानवीय संवेदनाओ को भी ताक पर रख दिया गया.
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :
xxx
xxx
ये है पीड़ित छात्र का बयान…