पटना। पत्रकार संघ पटना द्वारा अनुभवी पत्रकार और ई-पत्रिका मीडियामोरचा व बढ़तेकदम की संपादक लीना को मीडिया के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। पत्रकार संघ ने मेंगलवार को पटना के आईआईबीएम सभागार में एक महिला सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर के हाथों लीना को प्रशस्तिपत्र व स्मारिका भेंट की गयी।
लीना पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हुयी हैं। दैनिक हिंदुस्तान, पटना सहित कई पत्र-पत्रिकाओं में कार्य कर चुकी है। फिलहाल वे विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन सहित ई-पत्रिका मीडियामोरचा व बढ़तेकदम की संपादक है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन डॉ. सीपी ठाकुर, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सीपी सिन्हा, विधायक पूनम देवी, पत्रकार संघ, पटना के सचिव रंजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम में “आधी आबादी का सच” स्मारिका का विमोचन और “बदलते परिवेश में महिलाओं की दशा एवं दिशा” विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही कई अन्य महिलाओं का भी सम्मान किया गया।
Comments on “मीडियामोरचा की संपादक लीना सम्मानित”
SUBH KAMNA