नेशनल न्यूज सर्विस के स्थानीय प्रकाशन ‘मेरी दिल्ली’ में भगदड़ का माहौल बन चुका है. एक झटके में ‘मेरी दिल्ली’ दैनिक एवं साप्ताहिक समाचार पत्र से 7 पत्रकार व मार्केटिंग टीम के लोगों के हट जाने से हड़कंप मच गया है. ‘मेरी दिल्ली’ से कूच करने वालों में अमित शर्मा, बृजेश प्रताप सिंह, शिव कुमार, अनिल राणा, राकेश गोयल, महेन्द्र कुमार, अनिल भारद्वाज, सुधीर कुमार आदि नाम हैं. दो तीन कम्प्यूटर आपरेटर भी जाने की फिराक में हैं.
मेरी दिल्ली एवं एनएनएस ग्रुप के आधार स्तम्भ रहे प्रमुख सात लोगों ने ‘न्यूज-7’ के नाम से अपना दैनिक समाचार पत्र का पंजीकरण भी करा लिया है. इसके साथ ही एक व्यापारिक पत्रिका एवं एक सामाजिक पत्रिका आरम्भ करने की भी अति शीघ्र योजना है. इस समूह के सात लोगों ने नारा दिया है कि ‘हम सात-साथ हैं.’
‘दिल्ली वैभव’ के स्थानीय समाचार संपादक के.के. सत्यार्थी की रिपोर्ट.
Comments on “‘मेरी दिल्ली’ अखबार से सात लोगों ने दिया इस्तीफा, खुद का अखबार निकालेंगे”
Wah. Log to creative lag rahe hain.
A Shubhkaamnayen.
-Irfan,Cartoonist