मुंबई : कलवा स्टेशन पर लोकल ट्रेन में बदमाशों ने गत दिनो एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ और लूटपाट की। रेलवे पुलिस के मुताबिक जाते जाते लुटेरे ने पत्रकार को धमकी भी दी। उसने ठाणे रेलवे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
घटना मंगलवार रात लगभग 1:30 बजे की बताई गई है। उस समय एक अखबार की वह महिला रिपोर्टर ड्यूटी के बाद लोकल ट्रेन में ठाणे की ओर अपने घर लौट रही थी। कलवा रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात बदमाश ने ट्रेन चलते ही छेड़छाड़ करते हुए उसका मोबाइल लूट लिया। फोन की कीमत 41 हजार बताई गई है। ठाणे के पुलिस अधिकारी अनंत राणे ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश की जा रही है।