दोनों रिपोर्टरों पर महिला को व्हाटसअप के जरिए अश्लील मैसेज भेजने का आरोप
मुरादनगर (गाजियाबाद, यूपी)। व्हाटसअप पर एक महिला को अश्लील संदेश भेजने के मामले में गाजियाबाद जनपद स्थित मुरादनगर में तैनात अमर उजाला के स्टिंगर हरभजन और दैनिक हिंदुस्तान के चंद्रशेखर त्यागी के खिलाफ मुरादनगर थाना में आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 506, 406 और 354 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। दोनो रिपोर्टरों की जोडी अखबार की धौंसपट्टी देकर महिला पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
अखबार की धौंस के चलते पहले पुलिस भी इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही थी। लेकिन जब मामला पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो मुरादनगर पुलिस हरकत में आयी। दोनों अखबारों के शीर्ष प्रबंधन को इस मामले की भनक तक न लगे, इसलिए आज मोदीनगर में पत्रकारों की पंचायत भी हुयी जिसमें इन दोनों को बचाने के लिए तानाबाना तैयार किया गया। चर्चा है कि पीड़ित महिला के पति के खिलाफ झूठी तहरीर मुरादनगर में दी गयी है, ताकि महिला मामला वापस ले ले।
एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.