बहराइच : कुछ लोगों ने खबर प्रसारित कर दिए जाने से खुन्नस मानते हुए एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर जगदंबा सिंह पर हमला कर उनका कैमरा और माइक भी तोड़ दिया। हमले में रिपोर्टर को काफी चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया है कि रिसिया थाना क्षेत्र में मदन, बरसाती, मोहनलाल, चिडिमार और उनके घरों की औरतों ने रिपोर्टर जगदम्बा सिंह के ऊपर उस समय हमला कर दिया, जब वह कहीं जाने के लिए अपने मकान से निकल रहे थे। हमलावरों ने उन्हें घायल कर कैमरा, माइक तोड़ दिया। हमलावरों ने अपने खिलाफ फिर कोई खबर देने पर देख लेने की धमकी भी दी है। स्थानीय पत्रकारों ने एक बैठक कर हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा देने की मांग की। यह पता नहीं चल सका है कि किस खबर के कारण जगदंबा पर हमला किया गया।
Comments on “न्यूज चैनल के रिपोर्टर पर अटैक, हमलावरों ने माइक और कैमरा तोड़ा”
“ना संभलोगे अब तो कब संभालोगे ऐ खबर की क़बर खोदने वालो,
खुद क़बर बन जाओगे एक दिन खबर को कवर करने वालो।”