टीवी18ब्रॉडकास्ट के साथ मैनेजिंग एडिटर के रूप में नई पारी की शुरुआत करने वाली पालकी शर्मा को बड़ी राहत मिली है। ज़ी मीडिया से इस्तीफ़ा देने के उनके फ़ैसले के ख़िलाफ़ ज़ी मीडिया ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया और तमाम वजह गिनाते हुए पालकी को टीवी18 ग्रुप ज्वाइन करने से रोकने का अनुरोध किया।
ज्ञात हो कि पालकी शर्मा ज़ी मीडिया के चैनल ज़ी वियान की मैनेज़िंग एडिटर थीं। वहाँ से रिज़ाइन कर टीवी18ब्रॉडकास्ट की मैनेजिंग एडिटर बनीं।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आज ज़ी मीडिया कार्पोरेशन की याचिका को ख़ारिज कर दिया। इस तरह एक तरफ़ ज़ी मीडिया को झटका लगा है तो दूसरी तरफ़ पालकी शर्मा और टीवी18 ग्रुप ने राहत की सांस ली है।