वाराणसी की घटना है. सिगरा थाने के लल्लापुर चौकी के दारोगा रामसरीख को पहले तो समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राज कुमार जायसवाल ने फोन पर जीभ काटने की धमकी दी. कहते हैं कि सपा नेता के दबाव में एसएसपी ने कामें में लापरवाही का आरोप लगा चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्ड आडियो वायरल हुआ जिसमें सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल दरोगा की जुबान काटने की धमकी दे रहे हैं.
साथ ही कई एसओ के जिला कार्यालय में बैठे होने की बात कहते हुए बता रहे हैं कि कई दरोगा तुम्हारी शिकायत कर रहे हैं, तुम्हें लाइन में बैठा दूंगा. इस टेप को सुनने के लिए यहां क्लिल करें…. bhadas4media.com/article-comment/4594-up-mei-matam
बाद में जब सपा नेता को टेप लीक होने के बारे में पता चला तो दरोगा को अपने यहां बुलवाया और सामने बुलाकर हड़काया. देखें इस वीडियो को, लिंक पर क्लिक करें…. youtube.com/watch?v=TbpsqcxHYSQ