कांगडा से खबर है कि हिमाचल की पहली मल्टी मीडिया कंपनी ‘हिमाचल अभी अभी’ के साथ साहित्यकार और पत्रकार प्रिया आनंद उर्फ सुनीता तिवारी ने जुड़ गई हैं. उन्होंने बतौर चीफ प्रोड्यूसर ज्वाईन किया है. प्रिया आनंद पिछले 13 साल तक दिव्य हिमाचल अखबार से जुडी रहीं. इस दौरान उन्होंने धार्मिक पुलआउट के साथ-साथ एडिटोरियल पन्ने को नया स्वरूप प्रदान किया था.
हिसार से मिली सूचना के मुताबिक बंशीलाल बासनीवाल ने ट्रिब्यून, हिसार में फोटो जर्नलिस्ट के पद पर ज्वाइन किया है. वे पहले दैनिक भास्कर हिसार में हुआ करते थे.
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेट ने आदेश कुमार गुप्ता को अपना एडिशनल डायरेक्टर बनाया है.
दैनिक भास्कर के भोपाल संस्करण के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. महेश परमार परिमल रिटायर हो गए हैं.
पत्रकार अमित द्विवेदी ने ऑटोमोबाइल पर आधारित न्यूज पोर्टल फर्राटा डाट काम शुरू किया है.
सौरभ तिवारी नई दुनिया इंदौर संस्करण में उप संपादक बने हैं.
नीति निगम द इंडियन एक्सप्रेस के डिजिटल विंग में सीनियर कॉपी एडिटर बनी हैं.
इंडियन एक्सप्रेस में पत्रकार मुरली मेनन ने फूडी एडिटर के बतौर ज्वाइन किया है.
जी मीडिया के साथ जुड़कर आशीष साकेत सोशल मीडिया मैनेजर की जिम्मेदारी संभालेंगे.
धर्मेंद पैगवार भोपाल हरिभूमि को अलविदा कहकर अपने पुराने संस्थान दैनिक भास्कर से जुड़ गए हैं.
सूरज व्यास ने मराठी दैनिक पुढारी के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है.
मनीकंट्रोल डॉट कॉम में संजीत ओबेराय डाटा एडिटर के बतौर जुड़े हैं.