लखनऊ की पत्रकारिता में उलटफ़ेर तेज हुआ है. कई न्यूज़ चैनलों के लोग इधर-उधर हुए हैं. एफएम न्यूज़ से जुड़े राघवेन्द्र त्रिपाठी ने चैनल प्रबंधन से नाराज़ होकर इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके अलावा अनुभव शुक्ला और राजबीर सिंह यादव ने लाइव टुडे के साथ नई पारी की शुरुआत की है. साथ ही ज़ी मीडिया के साथ जुड़े एहतेशाम सिद्दीकी और विवेक तिवारी ने भी नई पारी की शुरुआत की है.
वहीं महिला पत्रकार अनामिका सिंह से एक महीने ही पूरे होने पर न्यूज़ नेशन प्रबंधन ने इस्तीफ़ा मांग लिया. अनामिका सिंह के इस्तीफ़े की वजह चैनल के हेड सर्वेश तिवारी से खटास बताई जा रही है। इसके अलावा इण्डिया वाईस चैनल से इंडिया वॉच पहुँचे दिलीप सिंह ने इस्तीफ़ा देकर एफएम न्यूज़ चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत की है.
वहीं लखनऊ में ईटीवी जैसे बड़े चैनलों में वरिष्ठ पदों पर रहे संजय राजन ने अपनी नयी पारी साधना प्राइम न्यूज़ के साथ शुरू की है. बताया जा रहा है कि संजय राजन की ज्वाइनिंग लोकसभा चुनाव को देखते हुए की गई है. फ़िलहाल संजय राजन अभी लखनऊ में ही चैनल का कार्य देखेंगे. माना जा रहा है कि उनके आने के बाद लखनऊ में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल किया जाएगा.