इंटरव्यू – डाक्टर राजाराम त्रिपाठी : भूटान सबसे खुशहाल देश तो है ही, हंड्रेड परसेंट आर्गेनिक कंट्री भी बना… इधर भारत के केला-सेब तक में घुसा है केमिकल का जहर!

Share the news

यशवंत-

दुनिया का सबसे खुशहाल देश तो है ही भूटान, अब सौ फीसदी हर्बल कंट्री भी बन गया है. मतलब वहां अब जो कुछ भी उगाया जाता है, वह सब बिना रासायनिक खाद के उपजता है. बहुत पहले भूटान से किसानों का एक दल भारत के बस्तर में डाक्टर राजाराम त्रिपाठी के यहां आर्गेनिक फार्मिंग सीखने आया था. आज भूटान भारत से सीखकर पूरा का पूरा देश ही हर्बल हो गया. डाक्टर राजाराम त्रिपाठी कहते हैं कि हम तो अपना जिला बस्तर भी पूरा का पूरा सौ फीसदी आर्गेनिक नहीं कर सके.

भारत में सियासत के एजेंडे में खेती किसानी और इससे जुड़े लोग कभी प्रमुखता पर रहे ही नहीं. यही कारण है कि आज डाक्टर राजाराम त्रिपाठी जैसे लोगों की कद्र भूटान तो जानता है, जर्मनी तो जानता है, लेकिन भारत नहीं जानता.

डाक्टर राजाराम आजकल भूटान के यात्रा पर हैं. वहां से न्योता आया था, पूरे देश के हर्बल होने के मौके पर. भूटान पहुंचे डाक्टर राजाराम त्रिपाठी से आनलाइन कई मुद्दों पर बातचीत हुई. आप भी देखें, सुनें, समझें-

rajaram tripathi bhutan interview

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *