लखनऊ से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार राजीव श्रीवास्तव फिर टाइम्स ऑफ इंडिया से जुड़ गये हैं. टाइम्स के साथ उनकी यह तीसरी पारी है. वे यहां सीनियर असिस्टेंट एडिटर बनाये गये हैं. इसके पहले वे जी न्यूज के यूपी स्टेट ब्यूरोचीफ के रूप में कार्यरत थे, जहां से इस्तीफा दे दिया था.
लखनऊ विवि से अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी करने के बाद राजीव श्रीवास्तव ने 1996 में नार्दन इंडिया पत्रिका से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद कुछ समय के लिये हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय स्वरूप के साथ जुड़े. फिर टाइम्स ऑफ इंडिया के लिये लिखने लगे. वर्ष 2000 में वे हिंदुस्तान टाइम्स से जुड़ गये. यहां आठ साल तक काम करने के बाद वर्ष 2008 में ओमान ट्रिब्यून से जुड़कर मस्कट चले गये.
दो साल मस्कट में काम करने के बाद वे वर्ष 2010 में भारत लौट आये तथा टाइम्स ऑफ इंडिया ज्वाइन कर लिया. उन्हें टीओआई में स्पेशल करेस्पांडेंट बनाया गया. नौ साल यहां काम करने के बाद वर्ष 2018 में इन्होंने जी मीडिया ज्वाइन कर लिया, जहां उन्हें स्टेट ब्यूरोचीफ की जिम्मेदारी दी गई थी.