एचटी मीडिया के सीईओ राजीव वर्मा ने अपना पद छोड़ने का निर्णय ले लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अगले सीईओ के आने तक राजीव इस पद को सम्भालते रहेंगे. नए सीईओ का चयन बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स जल्द ही करेंगे और इसकी घोषणा भी करेंगे.
बताया जा रहा है कि नया सीईओ चुन लिए जाने के बाद वर्मा बतौर सलाहकार एचटी मीडिया से जुड़े रह सकते हैं. आंतरिक सूत्रों के मुताबिक़ वर्मा का इस्तीफा स्वीकार करते समय बोर्ड ने यह महसूस किया कि एचटी मीडिया को उच्च कोटि के मीडिया हाउस की श्रेणी तक लाने में राजीव का काफी बड़ा हाथ रहा है.
इस मौके पर एचटी मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया ने कहा कि हम राजीव के समर्पित प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. उन्होंने कंपनी के साथ अपने 14 साल के कार्यकाल में बहुत सक्रिय भूमिका निभाई और कंपनी की सफलता में पूरा योगदान दिया.
बहरहाल, अब एचटी मीडिया उस शख्स की तलाश में जुट गया है, जो कंपनी में राजीव की जगह लेगा.