मैं राम एन. सिंह न्यूज़ नेशन मीडिया में बतौर सीनियर वीडियो एडिटर हूं। एमबीए करने के बाद मैंने मीडिया सेक्टर से जुड़ा। अलग अलग संस्थाओं में सीनियर वीडियो एडिटर सहित असिस्टेन्ट डायरेक्टर और मार्केटिंग ऑफिसर के तौर पर काम किया।
न्यूज़ नेशन में काम के दौरान ही मुझे कोरोना हुआ और एक लंबी लड़ाई के बाद मैंने जीत हासिल की। दुबारा नए जोश के साथ वापस काम पर ऑफिस आया।
इस बीच मैंने जिंदगी और मौत को महसूस किया क्योंकि मेरे साथ मेरा दो साल का बेटा और पत्नी भी थे। मैंने हमेशा एक भय के साथ समय बिताया।
आप सभी मीडिया कर्मियों से आग्रह है इस कोरोना को कृपया हल्के में ना लें और उनसे पूछिये जिनके अपने कोरोना की जंग हार गए।
आपका
राम एन सिंह
सीनियर वीडियो एडिटर
न्यूज़ नेशन