अमर उजाला शिमला संस्करण के स्थानीय संपादक दयाशंकर शुक्ल सागर और अमर उजाला जम्मू संस्करण के संपादक राकेश भट्ट का ट्रांसफर कर दिया गया है. ये दोनों एक दूसरे की जगह पर भेजे गए हैं. यानि राकेश भट्ट अब शिमला संस्करण के संपादक होंगे जबकि दयाशंकर शुक्ल सागर को जम्मू की कमान सौंपी गई है. दयाशंकर शुक्ल सागर करीब चार वर्षों से अमर उजाला शिमला के संपादक थे. उनका तबादला प्रस्तावित था लेकिन हिमाचल प्रदेश में चुनाव की वजह से उन्हें रोके रखा गया.