बिजनेस एडिटर शिशिर सिन्हा ने एबीपी न्यूज से इस्तीफा दे दिया है. वे द हिन्दू बिजनेस लाइन अखबार से जुड़ गए हैं. उनका पद यहां सीनियर डिप्टी एडिटर का है. एबीपी न्यूज में वे तीन वर्षों से कार्यरत थे. वे उसके पहले भी ‘द हिंदू बिजनेस लाइन’ में ही कार्यरत थे.
बनारस से पत्रकारिता की डिग्री लेने वाले शिशिर पीटीआई से लेकर राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, आजतक, सीएनबीसी-आवाज आदि के साथ काम कर चुके हैं.