नागरिक अस्पताल पलवल (हरियाणा) के वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ योगेश मलिक के साथ पत्रकार सतीश भूटानी की बातचीत सुनिए। पलवल के विधायक दीपक मंगला और अन्य राजनेता वैक्सीनेशन कैंप अपने हिसाब से लगवा रहे हैं।
मतलब इन वैक्सीनेशन कैम्पों को bjp द्वारा लगवाया जा रहा है, ऐसा प्रदर्शित किया जा रहा है।
पलवल के वरिष्ठ पत्रकार सतीश भूटानी ने जब कार्यरत अधिकारी से बात की तो अधिकारी ने स्वयं स्वीकार किया कि वैक्सिनेशन कैम्प लगवाने के लिए bjp विधायक की मंजूरी जरूरी है। अधिकारी ने खुद के बारे में कहा कि वे एक छोटे पुर्जे हैं जिन्हें इनकार करने का अधिकार नहीं है. अधिकारी ने बताया कि उनके पास रोज व्हाट्सएप आदि पर नेता-प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन आती है. ये लोग कैंप केवल bjp के आधार इलाके में ही लगवाते हैं।
कहने को तो केंद्र सरकार ने देश की सभी सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया था कि वो वैक्सीनेशन कैंप लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें पर जमीनी धरातल पर जो हो रहा है वह बिलकुल अलग है.
जो नेता और पार्टी बीमारी और मौत को भी अवसर के रूप में देखते हों, उनका क्या किया जाए!