चैनल से क्लिप चुरा कर लीक करने की ढेर सारी घटनाएं हुई हैं जिससे कई किस्म के खुलासे भी हुए. आमतौर पर ऐसे मामलों में चैनल के अंदर काम करने वालों की भूमिका होती है. कई बार ये काम जनहित में बहुत बड़ा होता है क्योंकि चैनल जिस खबर सूचना बातचीत को दबाना चाहता है, एडिट कर देता है, उसे लीक करके जनता के सामने ला दिया जाता है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
पर ऐसे मामलों में अब एक सख्त कार्रवाई हुई है. लेकिन जिस मामले में सख्त कार्रवाई हुई है, उसको लेकर सवाल उठाया जा रहा था कि वीडियो में तो कुछ भी ऐसा नहीं था जिससे किसी की मानहानि हुई हो. तो क्या यह कार्रवाई चैनल से फुटेज निकाल कर सोशल मीडिया पर शेयर कर देने के अपराध में हुई है?
भारत के किस चैनल में काम करता है वीडियो एडिटर… दो मिनट के वीडियो में आखिर है क्या… जानने के लिए नीचे लिखा आ रहा 2 या Next पर क्लिक करें>>