जम्मू-कश्मीर : मंगलवार को विधानसभा में सदन की कार्यवाही की रिपोर्टिंग कर रहे एक पत्रकार प्रेसदीर्घा में बेहोश हो गए। इस दौरान सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।
जम्मू-कश्मीर के ‘टेकवन’ टेलीविजन के रिपोर्टर श्याम सुंदर राज्य विधानसभा की प्रेसदीर्घा में कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने जम्मू मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल के चिकित्सकों से कहा कि यदि पत्रकार को इलाज के लिए राज्य से बाहर ले जाने की आवश्यकता हो, तो इस बारे में सूचित करें। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।