सम्मान को विनायक विजेता ने शहीद सैनिकों के नाम किया
पटना : हिन्दी दैनिक ‘तरुणमित्र’ के बिहार संस्करण (पटना) के संपादक विनायक विजेता को पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पटना स्थित बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में रविवार को आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने श्री विजेता को उनके कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें सम्मानपत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान किया।
गौरतलब है कि बिहार के पत्रकारिता क्षेत्र में विनायक विजेता का नाम चर्चित, निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। इसके पूर्व भी पटना में आयोजित कई समारोहों में विनायक विजेता को सम्मानित किया जा चुका है। रविवार को मिले सम्मान को उन्होंने उरि हमले में ‘शहीद सैनिकों के नाम’ कर दिया।