Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

टीआरपी में ‘Zee Hindustan’ न्यूज चैनल की ऊंची छलांग

कोई न्यूज चैनल यदि अपनी लॉन्चिंग के पहले 100 दिनों में ही देश के कई नेशनल न्यूज़ चैनल्स के बीच अपनी पहचान बना रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है तो वह है Zee Group का नेशनल न्यूज़ चैनल ‘Zee Hindustan’. हाल ही के सप्ताह की TRP में ऊँची छलांग लगते हुए ‘जी हिंदुस्तान’ अब TRP की लिस्ट में 8वें स्थान पर आ गया हैं. इसी वर्ष 21 मई को जगदीश चन्द्र की लीडरशिप में Zee Group के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्रा के विज़न को साकार करने के लिए लांच किया गया Zee Hindustan अब 6.2 की औसत टीआरपी के साथ 6.9 की औसत टीआरपी वाले India News चैनल के बेहद करीब पहुँच गया है.

कोई न्यूज चैनल यदि अपनी लॉन्चिंग के पहले 100 दिनों में ही देश के कई नेशनल न्यूज़ चैनल्स के बीच अपनी पहचान बना रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है तो वह है Zee Group का नेशनल न्यूज़ चैनल ‘Zee Hindustan’. हाल ही के सप्ताह की TRP में ऊँची छलांग लगते हुए ‘जी हिंदुस्तान’ अब TRP की लिस्ट में 8वें स्थान पर आ गया हैं. इसी वर्ष 21 मई को जगदीश चन्द्र की लीडरशिप में Zee Group के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्रा के विज़न को साकार करने के लिए लांच किया गया Zee Hindustan अब 6.2 की औसत टीआरपी के साथ 6.9 की औसत टीआरपी वाले India News चैनल के बेहद करीब पहुँच गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

50% नेशनल और 50% रीजनल न्यूज कंटेंट प्रसारित करने वाला Zee Hindustan देश में दर्शकों के बीच खबरों से भरे एक शानदार खबरिया चैनल के रूप में लोकप्रिय होता जा रहा है. TSV में तो ZEE Hindustan ने 23.46 के साथ 23.39 TSV वाले India News को पछाड़ दिया है. दर्शकों तक पहुंच यानि “REACH” के मामले में भी ZEE Hindustan ने ऊंची छलांग लगाई है. Zee हिंदुस्तान की रीच इस सप्ताह 7.61 करोड़ से बढ कर 8.5 करोड़ हो गई है.

यही नहीं, दर्शकों के बीच Zee Hindustan के कार्यक्रम भी लोकप्रिय हो रहे हैं. इसका प्रमाण यह है कि Zee हिंदुस्तान के प्राइम टाइम के Shows की TRP भी पिछले सप्ताह से दोगुनी हो गई है. Zee हिंदुस्तान पर दिन भर चलने वाली पट्टियां दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं. हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले जी हिंदुस्तान पर जगदीश चंद्र द्वारा की गई भविष्यवाणी भी काफी चर्चित और सनसनीखेज साबित हुई. लोगों ने इस कार्यक्रम को जी हिंदुस्तान चैनल के अलावा सोशल मीडिया व यूट्यूब आदि पर जमकर देखा. वहीँ “क्या कहते हैं प्रधानमंत्री?” जैसे लीक से हट कर चलने वाले कार्यक्रम भी Zee हिंदुस्तान को लोकप्रिय बना रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

संबंधित खबर…

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Charan singh

    February 23, 2018 at 2:56 am

    किसानों की आय डबल करने वाली पानी की मशीन जो मोटरसाइकिल की दो बैटरी से चलती है एक बार चालू करने के बाद 1 महीने भी बंद मत करो तो मशीन बंद नहीं होती और खेत पर लाइट भी जला सकते हैं 2 इंच से 5 इंच पानी ढाई सौ फीट गहराई से निकाल सकती है मशीन नाइस में डीजल लगता है ना पेट्रोल ना लाइट कनेक्शन ना सौर ऊर्जा की प्लेट एक बार चालू करने के बाद बैटरी हटा भी लेते हैं तो मशीन बंद नहीं होती क्योंकि यह मशीन खुद लाइट बनाती है और पानी डिलीवर करती है यह मशीन किसान के लिए वरदान है सुभाष जी से निवेदन करूंगा कि इस मशीन का प्रधानमंत्री जी से उद्घाटन करवा दें तो आपका बहुत-ब:oहुत धन्यवाद यह मशीन तालाब नहर भूर भुवा कहीं पर भी चला सकते हैं मोबाइल नंबर 9893 21 51 02 मुझे WhatsApp नंबर भेज दीजिए मैं उस पर वीडियो एवं इमेज डाल दूंगा जिससे आप देख कर निर्णय लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement