Zee Hindustan की एंकर्स अब सभी प्रांतों के परिधान में दिखेंगी (देखें वीडियो)

State make the nation की थ्योरी के आधार पर Zee Hindustan की एंकर्स अब देश के सभी प्रान्तों के परिधान में खबरें पढ़कर लोगों को जोड़ने का प्रयास करेगी। इस बाबत चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्रा ने एक आदेश जारी किया है। हिंदुस्तानी होने के गौरव को समाहित किए हुए इस आदेश में एंकर्स के लिए भारत के विभिन्न प्रांतों के परिधानों को पहन कर खबर पढ़ने की बात कही गई है।

टीआरपी में ‘Zee Hindustan’ न्यूज चैनल की ऊंची छलांग

कोई न्यूज चैनल यदि अपनी लॉन्चिंग के पहले 100 दिनों में ही देश के कई नेशनल न्यूज़ चैनल्स के बीच अपनी पहचान बना रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है तो वह है Zee Group का नेशनल न्यूज़ चैनल ‘Zee Hindustan’. हाल ही के सप्ताह की TRP में ऊँची छलांग लगते हुए ‘जी हिंदुस्तान’ अब TRP की लिस्ट में 8वें स्थान पर आ गया हैं. इसी वर्ष 21 मई को जगदीश चन्द्र की लीडरशिप में Zee Group के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्रा के विज़न को साकार करने के लिए लांच किया गया Zee Hindustan अब 6.2 की औसत टीआरपी के साथ 6.9 की औसत टीआरपी वाले India News चैनल के बेहद करीब पहुँच गया है.

जगदीश चंद्रा ने मोदी मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी दी (देखें वीडियो)

जी ग्रुप के रीजनल न्यूज चैनलों के सीईओ जगदीश चंद्रा ने अपने ‘अ डायलाग विथ जेसी’ में मोदी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी दी है. जगदीश चंद्रा के मुताबिक रेल और जहाज वाले मंत्रालय मिलाकर एक किए जा सकते हैं ताकि टूरिज्म को समुचित बढ़ावा दिया जा सके और इन दोनों प्रमुख परिवहन के यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सके. जेसी का तो यहां तक कहना है कि इन दोनों एकीकृत मंत्रालयों के मंत्री नितिन गडकरी बनाए जाएंगे.

डीएनए से भास्कर समूह की छुट्टी, जी ग्रुप ने किया टेकओवर, जगदीश चंद्रा देखेंगे सारे एडिशन्स

Zee Group Takes over DNA Jaipur and Ahmedabad Editions… Zee ग्रुप का हुआ DNA जयपुर और अहमदाबाद अखबार… डीबी कोर्प लिमिटेड से ले लिया गया प्रकाशन का जिम्मा..

(जयपुर DNA का कार्यभार सँभालने के दौरान डीएनए सीईओ जगदीश चन्द्र केक काटते हुए. साथ में हैं डीएनए जयपुर एडिटर सिद्धार्थ बोस, भास्कर के स्टेट एडिटर LP पन्त.)

भव्य समारोह में सीईओ जगदीश चंद्रा ने लांच किया ‘जी हिंदुस्तान’ न्यूज चैनल

नोयडा में कल Zee मीडिया के नए नेशनल न्यूज़ चैनल ”जी हिंदुस्तान” की लॉन्चिंग हुई. “States make the Nation” की थीम पर आधारित ‘जी हिंदुस्तान’ को चैनल के सीईओ जगदीश चन्द्र ने केक काट कर लांच किया. नोएडा में आयोजित इस लॉन्चिंग सेरेमनी में जी चैनल्स के एडिटोरियल, सेल्स, फाइनेंस सहित सभी विभागों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.