नोएडा से संचालित छुटभैया चैनल आर्या न्यूज जो कि केवल फेसबुक और यूट्यूब पर चलता है, में जिसने भी ज्वाइन किया, वो एक घटिया, घिनौना और असभ्य किस्म का अनुभव लेकर ही निकला. इस चैनल के मालिक दुर्गेश द्वारा अपने इंप्लाइज की कई महीने की सेलरी हड़प लेना सबसे बड़ी बीमारी है.
जो इंप्लाई हिम्मत दिखाता है उसका मनोबल तोड़ने और डराने के लिए ये दुर्गेश किसिम किसिम की चालें चलता है. कोर्ट नोटिस पुलिस का नाम लेकर डराता धमकाता है. आखिरी हथियार के तौर पर कोई आरोप लगाकर नौकरी से निकाल देना होता है.
इस चैनल के सताए ढेरों लोगों ने भड़ास से संपर्क किया और कइयों के आडियो प्रसारित किए गए. अब सुनिए एक अन्य मीडियाकर्मी की कहानी उसी की जुबानी. ये शख्स आर्या न्यूज में रहा और कई महीने की सेलरी मारे जाने के बाद विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित किया गया. इस साहसी मीडियाकर्मी ने लेबर आफिस में दुर्गेश और आर्या न्यूज के खिलाफ केस भी कर रखा है.

सुनिए आडियो… KAISE KAISE CHANNEL HAIN
संबंधित खबरें-
Comments on “इस चैनल में जो गया वो फंसा, सुनें ताजा आडियो”
yes, this company is a fraud, kaha se aate hai durgesh jaise log, aaryaa news fraud company …..
aaryaa news fraud company hai.
Jis jis ko Durgesh singh ne cheat kiya hai, mughe 7827408648 pe contact kare ya mere ko dev.er.vikash@gmail.com pe email kare, I think this guy must learn a lesson now.