बड़ी खबर लखनऊ से आ रही है। दैनिक जागरण लखनऊ के स्थानीय संपादक अभिजीत मिश्रा का इस्तीफा हो गया है। कल इतवार होने के बावजूद वे आफिस गए और इस्तीफा मेल किया।
चर्चा है कि उनसे इस्तीफा लिया गया है। किस कारण उन्हें रिजाइन करने को कहा गया, ये पता नहीं चल पाया है। अभिजीत नवभारत टाइम्स, दैनिक भास्कर समेत कई बड़े समूहों में संपादक रह चुके हैं। चर्चा है कि नया संपादक सदगुरु शरण को बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें…