सुधीर मिश्रा-
हमारी टीम के साथी अभिषेक गौतम को पत्रिका समूह का प्रतिष्ठित कुलिश अवार्ड देने की घोषणा हुई है।
11 हजार डॉलर की सम्मान राशि वाला यह अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड नवभारत टाइम्स लखनऊ के उस स्टिंग ऑपरेशन के लिए है जिसमें अभिषेक कई दिन तक भिखारी बने थे और उनके बीच रहे थे।
हमारी डेस्क के साथियों के अलावा तत्कालीन चीफ रिपोर्टर आशीष तिवारी, शरद शुक्ला, अभिषेक पांडेय और प्रांजुल आदि साथियों का भी इसमें योगदान था।
सभी साथियों को बधाई और जूरी को इस चुनाव के लिए धन्यवाद।