Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

अचीवर्स जंक्शन का चार दिवसीय कल्चरल फेस्ट एक अगस्त से शुरू

अपने अनोखे कार्यक्रमों और विभिन्न क्षेत्र के दिग्गजों की कहानी कहने के लिए लोकप्रिय चैनल अचीवर्स जंक्शन का चार दिवसीय कल्चरल फेस्ट ( 1 से 4 अगस्त ) कल से शुरू हो रहा है।

पहला दिन-

Advertisement. Scroll to continue reading.

शो का आगाज एक नए शो ‘ योगा विद् फिटनेस क्वीन ” की लॉन्चिंग से किया जा रहा है। यह शो 1 अगस्त, शनिवार की सुबह 10 बजे लाइव प्रसारित होगा। जिम्नास्टिक्स, योगा और फिटनेस एक्सपर्ट अंतिका प्रकाश राय योगा करके फिटनेस के टिप्स देंगी। इसे अंशू दीक्षांत होस्ट करेगें।

हर शनिवार-रविवार, शाम 4 बजे प्रसारित होने वाले ‘ भोजपुरी के संस्कार गीत ‘ कार्यक्रम में इस बार पितर नेवतनी, नहछू, इमली घोटाई, द्वार पूजा, जयमाल, कन्या दिखायी और माड़ो में परीछावन आदि शामिल हैं। लोकगायक राकेश श्रीवास्तव और उनकी टीम विभा सिंह, सारिका, अर्पिता, प्रमिला, अंजना, प्रीति, नीलू आदि के साथ संगीत मर्मज्ञ प्रोफ़ेसर राम नारायण तिवारी भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अचीवर्स जंक्शन : सफर मनोज भावुक के साथ ..में इस बार अतिथि हैं अभिनेत्री पूनम दुबे। कहानी के भीतर की कई कहानियों का पर्दाफाश होगा और भोजपुरी इंडस्ट्री की सच्चाई से रुबरु होंगे ।

दूसरा दिन-

Advertisement. Scroll to continue reading.

फेस्ट के दूसरे दिन, 2अगस्त, रविवार, सुबह 11 बजे डॉ साकेत रंजन प्रवीर के संचालन में आयोजित ‘ तहत और तरन्नुम ‘ कार्यक्रम में अतिथि हैं, हिंदी ग़ज़ल और गीत के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर डॉ० कुँअर बेचैन और दोपहर 2 बजे अंशू दीक्षांत के संचालन में आयोजित ‘ कॅरियर जंक्शन ‘ कार्यक्रम में अतिथि हैं, सारण प्रमंडल के ख्यातिप्राप्त गणित शिक्षक डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’। बातचीत का टॉपिक है -कॅरियर विद् गणित।

तीसरा दिन-

Advertisement. Scroll to continue reading.

भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन है फेस्ट के तीसरे दिन, 3 अगस्त, सोमवार को। इसे उत्सव के रूप में मनाने के लिए अचीवर्स जंक्शन तीन रक्षा बंधन स्पेशल कार्यक्रम लेकर आया है। डॉ संध्या सिन्हा के सञ्चालन में आयोजित ” भोजपुरी डायरी राखी विशेष ” में सुबह दस बजे शिरकत कर रहे हैं नेह-नाता पर गीतों के विशेषज्ञ डॉ राम नारायण तिवारी, लेखिका प्रेमशीला शुक्ल, गायिका नीलम उपाध्याय, फौजी कवि शैलेन्द्र पांडेय शैल, भौजी न. वन की सेमी फाइनलिस्ट सुमन सिंह और कवि-फिल्म समीक्षक मनोज भावुक।

वहीं दोपहर 3 बजे अरुण तिवारी के संचालन में आयोजित मैजिकल म्यूजिकल का रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड देखिये और सुनिए मनीषा श्रीवास्तव, अंजू यादव, शर्मिष्ठा घोष, ओशिन दुबे और काजल कुमारी सरीखे लोकप्रिय और टेलीविजन पर छाई रहने वाली गायिकाओं को।

Advertisement. Scroll to continue reading.

तीन अगस्त की रात आठ बजे ” काव्य निर्झर : रक्षाबंधन विशेष कवयित्री सम्मेलन है, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री डॉ रमा सिंह और संचालन सुप्रसिद्ध गीतकार मनोज कुमार मनोज कर रहे हैं। काव्य मणिकायें हैं – डॉ सीता सागर (गाजियाबाद), डॉ भावना तिवारी (कानपुर), डॉ विजय लक्ष्मी शुक्ला (सिंगरौली), डॉ यास्मीन मूमल (मेरठ), श्रीमती ममता वार्ष्णेय (अलीगढ़), श्रीमती ममता वाणी (आगरा) और श्रीमती गुनगुन गुप्ता (देवरिया)।

चौथा दिन-

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस बार काव्य निर्झर कार्यक्रम भी ऐतिहासिकता को ध्यान में रखते हुए, काव्य निर्झर: पुण्य अयोध्या धाम की जय हो! नाम से संजोया गया है। विख्यात कवि डा0 अर्जुन सिसौदिया कार्यक्रम में अतिथि होंगे। रात 8 बजे आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन देश के लाडले गीतकार मनोज कुमार मनोज करेंगे।

इस अवसर पर अचीवर्स जंक्शन के निदेशक मनोज भावुक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हम करते रहेगें। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने ट्रेडिशन, गौरवशाली परंपरा को सर माथे लेकर समय के साथ कदमताल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अचीवर्स जंक्शन पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी के बीच की कड़ी है। यह वह गोल्डन मीन है जहां पैर जमीन पे होगें और मस्तक आकाश में।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज्ञातव्य है कि अचीवर्स जंक्शन स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज, सिनेमा, टीवी सीरियल, साहित्य, संगीत व लोकभाषा पर सफलता पूर्वक स्तरीय आयोजन करता रहा है। इस चैनल पर काव्य निर्झर, मैजिकल म्यूजिकल, प्रणव के प्रयोग, सास, बहू और रीना रानी, सफर मनोज भावुक के साथ, भोजपुरी डायरी, कॅरियर जंक्शन, तहत और तरन्नुम और भोजपुरी के संस्कार गीत जैसे कार्यक्रमों को खासी लोकप्रियता मिली है।

इन कार्यक्रमों को सजाने-सँवारने में हिमांशु सिंह (टेक्निकल टीम हेड), नवनीत श्रीवास्तव (ग्राफिक्स), अंशु दीक्षांत (सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन एंड पी.आर.) और रणनीतिकार के रूप में दुबई के दीपक कुमार, अमर श्रीवास्तव, फिल्म निर्देशक मुरारी सिन्हा, अनूप पांडेय, अभिषेक वत्स एवं डॉ योगेश प्रताप सिंह आदि का सक्रिय सहयोग है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह कार्यक्रम www.Fb.com/achieversjunction1/ एवं www.youtube.com/achieversjunction पर एक साथ सीधा प्रसारित किया जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement